REET परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की गाइड का वीडियो जारी हो गया है




 REET परीक्षा 2021 के लिए फॉर्म हेतु Video जारी किया गया है,अभ्यर्थी Youtube से Video देखकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है,REET-2021 Video Help for Form Filling,रीट परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे |

 REET परीक्षा की अधिकारिक वेबसाइट-http://www.reetbser21.com/

REET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सहायता के लिए जारी किये गए video के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान,अजमेर द्वारा रीट परीक्षा 2021 हेतु विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू कर दी गई है |


राजस्थान प्रदेश के बेरोजगारों को काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद कुछ राहत भरी साँस ली है | अब उनको उम्मीद हो चुकी है कि शायद इस साल के आखिर तक,उनको नौकरी मिल जाएगी | इस बार रीट परीक्षा 2021 के लिए करीब 13 से 14 लाख तक आवेदन भरे जाने की संभावना है |

क्योंकि इस बार वाणिज्य संकाय वाले अभ्यर्थियों को भी रीट परीक्षा में शामिल किया जा रहा है | इसलिए आप भी अगर रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हो तो, जल्द से जल्द अपना आवेदन भरे और परीक्षा की तैयारी में मन लगाकर जुट जाये |

अगर आपको भी ऑनलाइन आवेदन भरने में या फिर ऑनलाइन आवेदन से संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो, कमेंट कर हमारी टीम से पूछ सकते हो| विभाग द्वारा जारी किया वीडियो देखने के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

REET 2021 ऑनलाइन आवेदन के लिए Video जारी हुआ-

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर,राजस्थान ने छात्रों की सहायता के लिए एक वीडियो जारी किया गया है | उक्त वीडियो में यह बताया गया है कि आप किस प्रकार से अपना आवेदन कर सकते हो | इसके अलावा आप आवेदन करते वक्त किन किन बातों का जरूर ध्यान रखे,इन सब के बारे में बताया गया है |

REET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है | ऑनलाइन आवेदन की उपलब्धता 08 फरवरी 2021 तक रहेगी | इसके अलावा चालान ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से आप 04 जनवरी 2021 तक ही जमा करवा सकते हो |

ऐसे देखे REET 2021 ऑनलाइन आवेदन का Video

अगर आप REET 2021 के ऑनलाइन आवेदन हेतु बनाया गया Video देखना चाहते हो तो, इसके लिए हमारी टीम कुछ आसान स्टेप बता रही है | जिससे आप आसानी से विडिओ देखकर अपना आवेदन कर सकोगे |



Visit official website

सबसे पहले आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे-http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/


1. Open home page

फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |


2. Click on the REET 2021 link

होम पेज पर REET-2021 का लिंक दिया हुआ है |


3. Open new page

आप REET 2021 के लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,जिसमे REET 2021 के लिए वेबसाइट बनाई गई है |


4. Click on the REET 2021 Video Help for Form Filling link

नए पेज में Important Downloads की कैटगरी में दिए गए लिंक में से

5. REET-2021 Video Help for Form Filling के लिंक पर क्लिक करे |

REET-2021 Video Help for Form Filling पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Youtube पर Video शुरू हो जायेगा |


Watch complet Video

REET-2021 Video Help for Form Filling के लिए बनाये गए Video को अच्छी तरह से पढ़े और उसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन करे |

Post a Comment

3 Comments

Please do not enter any spam link in comment box.